पंचमी की रात कोलकाता में देवी दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, आज भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना

कोलकाता : मस्ती की नगरी कोलकाता में दुर्गापूजा घूमने वालों का जनसैलाब पंचमी यानी शुक्रवार की रात से ही उमड़ने लगा है। शुक्रवार की रात लाखों की संख्या में लोग अपने अपने परिजनों, दोस्तों रिश्तेदारों और साथी- मित्रों के साथ राजधानी कोलकाता में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों को घूमने के लिए पहुंचे।

कोरोना के बाद सामान्य हुए हालात के बीच इस साल मोहम्मद अली पार्क, भूकैलाश, तारा सुंदरी पार्क, भवानीपुर 75 पल्ली, सुरुचि संघ, श्री भूमि पूजा कमेटी, एकडालिया एवरग्रीन पूजा क्लब समेत श्रीभूमि, साल्टलेक कई पूजा आयोजकों की ओर से बड़े पैमाने पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है। इन्हें देखने के लिए वैसे तो तृतीया यानी बुधवार के दिन से ही लोग कोलकाता पहुंचने लगे थे लेकिन शुक्रवार यानी पंचमी की रात से पूरी राजधानी दर्शनार्थियों की भीड़ से रात भर गुलजार रही। इस बीच लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पहले से ही काफी सतर्कता बरती है। पुलिस की विशेष व्यवस्था की वजह से सड़क का एक बड़ा हिस्सा लोगों की भीड़ से मुक्त होने की वजह से कोलकाता में यातायात सामान्य है।

इसके साथ ही पूजा पंडाल देखने के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर की लंबी लाइन लगी रही। एक एक व्यक्ति दो दो घंटे इंतजार करने के बाद एक पूजा पंडाल का दर्शन कर पाया। राजधानी में उमड़ने वाली भीड़ की वजह से हावड़ा और सियालदह मंडल की ट्रेनों में भी भारी भीड़ हो रही है। लोगों के हुजूम का आलम ऐसा है कि बंडेल से लेकर हावड़ा तक एक के बाद एक ट्रेन गुजरती जा रही है लेकिन ट्रेनों के कमरे से लेकर गेट तक ठसाठस भरे लोगों के बीच नए लोग चढ़ नहीं पा रहे हैं। इसीलिए एक के बाद एक कई ट्रेनों के गुजरने के बाद लोग बंडेल, चंदननगर, श्रीरामपुर, शेवड़ाफूली, बाली, इच्छापुर, नैहाटी, टीटागढ़, बेलघरिया, दमदम आदि क्षेत्रों से हावड़ा और सियालदह मंडल के जरिए कोलकाता पहुंचे हैं।
कोलकाता की सभी प्रमुख सड़कों को पुलिस ने दोनों ओर से 10-10 फीट लकड़ी से घेरकर एक अलग गलियारा तैयार किया है ताकि दर्शनार्थियों को कोई दिक़्क़त न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 32 = 37