कोलकाता : आखिरकार 500 से अधिक दिनों से धरने पर बैठे स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) परीक्षार्थियों का आंदोलन रंग ला रहा है। एसएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने बुधवार को कहा है कि तय समय पर एसएससी परीक्षार्थियों का इंटरव्यू शुरू हो जाएगा।
मजूमदार ने कहा कि उच्च प्राथमिक की भर्ती प्रक्रिया की घोषणा के अनुसार प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार शुरू होने से सात दिन पहले अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी। दूसरी ओर, एसएससी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 20 लोगों की नौकरी रद्द कर दी गई है क्योंकि उन्हें अदालत के आदेश के बाद गैरकानूनी नियुक्तियों के रूप में पहचाना गया है।
मजूमदार ने बताया कि अपर प्राइमरी की भर्ती का नोटिस 14 नवंबर को अपलोड किया जाएगा। यह नोटिस सात दिन पहले उम्मीदवारों को सूचित करने के लिए दिया जाएगा। यानी नोटिस जारी होने के सात दिन बाद से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 1585 लोगों को इंटरव्यू में बैठने का मौका दिया जाएगा। यानी पूजा की छुट्टियों में कोई देरी होने वाली नहीं है। भर्ती प्रक्रिया निर्धारित तिथि से शुरू होगी। लेकिन 1585 लोगों को अवसर दिए जाने के बाद भी वंचितों की संख्या कहीं अधिक है। बाकी का क्या होगा, यह सवाल बरकरार है।