कोलकाता : कोलकाता में ईस्ट वेस्ट मेट्रो के लिए सुरंग खुदाई की वजह से एक बार फिर कुछ इमारतों में दरार पड़ी है। इसे लेकर स्थानीय निवासियों में नाराजगी बढ़ने लगी है। यह दूसरी बार है जब बउबाजार इलाके में मेट्रो कार्यों की वजह से इमारतों में दरार पड़ी है। दुर्गा पितुरी लेन के ठीक बगल में स्थित मदन दत्त लेन में 10 से अधिक घरों में दरार नजर आ चुकी है।
शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दरार देखी जिसके बाद हंगामा बढ़ने लगा। सूचना मिलने के बाद कोलकाता नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची है और मेट्रो रेलवे प्रबंधन को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। जिन घरों में दरार पड़ी है उनमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुबह 7:00 बजे के करीब मेट्रो रेलवे के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें इलाके के लोगों का विरोध झेलना पड़ा। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। काफी मशक्कत के बाद मेट्रो के अधिकारी उन घरों के पास पहुंचे जिनमें दरार पड़ी है। उनकी तस्वीरें ली गई हैं और निवासियों को इस बात का आश्वासन दिया गया है कि उनके रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी एक बार बउबाजार इलाके की कुछ इमारतों में मेट्रो के कार्यों की वजह से दरार पड़ी थी। उस समय 200 से अधिक परिवारों को गेस्ट हाउस और होटलों में रखा गया था।