कोलकाता : ईस्ट वेस्ट मेट्रो की सुरंग खुदाई की वजह से बउबाजार इलाके में एक दर्जन से अधिक घरों में पड़ी दरार के कारणों को जांच करने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु से आईआईटी विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि बउबाजार में मिट्टी बहुत ढीली है, यहां इमारतों में दरार पड़ना आम बात है। जादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने पहले ही घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षण कर लिया है और मेट्रो रेलवे को इस बारे में जानकारी दी है। अब सुरंग खुदाई में बार-बार इस तरह से क्यों हो रहा है, इसके लिए दिल्ली और बेंगलुरु से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ रेलवे अधिकारियों की हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस बात की सहमति बनी थी। जिन घरों में दरार पड़ी है, उन 28 परिवारों के 180 लोगों को फिलहाल होटल में रखा गया है। उनके रहने और खाने की व्यवस्था मेट्रो रेल कर रही है। राज्य सरकार के प्रतिनिधि लगातार घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि जब तक दिल्ली और बेंगलुरु से आने वाले विशेषज्ञों की टीम इस पर अपनी रिपोर्ट नहीं देगी, तब तक आगे की खुदाई नहीं होगी।