बारासात : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 14.472 किलो ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। शनिवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि घटना दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत सीमा चौकी हाकिमपुर की है। स्वरूपधा से हाकिमपुर की तरफ जा रहे एक बाइक सवार को ड्यूटी पर तैनात जवानों ने पूछताछ के उद्देश्य से रोका। पूछताछ के दौरान जवानों को बाइक सवार पर संदेश हुआ तो उन्होंने बाइक की तलाशी ली।
इस दौरान बाइक सवार अचानक बाइक छोड़कर फरार हो गया। जवानों ने उसका काफी पीछा किया लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। जवानों ने बाइक की तलाशी ली तो दोनों टायरों के ट्यूब से 15 पैकेट निकले। जब पैकेटों को खोला तो उनमें 14.472 किलोग्राम चांदी के आभूषण निकले जिसे तस्कर भारत से बांग्लादेश ले जाने के फिराक में था। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 5 लाख 85 हजार 276 रुपये बतायी गयी है। बीएसएफ की ओर से जब्त चांदी के आभूषणों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, तेंतुलिया को सौंप दिया गया है।