कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। मंगलवार को उन्होंने दुर्गा पूजा और काली पूजा में हो रहे भारी खर्च का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के रुपये का इस्तेमाल भगवान की आराधना में हो रहा है। न्यूटाउन के ईको पार्क में प्रातः भ्रमण पर निकले दिलीप घोष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के दफ्तर में काली पूजा हो रही है। उसमें देवी काली को 570 भरी चांदी के जेवर चढ़ाए गए हैं, यह भ्रष्टाचार के धन का इस्तेमाल है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सारदा चिटफंड से लेकर मवेशी तस्करी, कोयला तस्करी हर तरह के भ्रष्टाचार के रुपये का इस्तेमाल राज्य में पूजा के लिए हो रहा है। मंडल जेल में हैं लेकिन उनके नाम पर काली पूजा हो रही है जिसमें लाखों रुपये का दुरुपयोग हो रहा है।
दिलीप के बयान पर सफाई देते हुए बीरभूम जिले के तृणमूल उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मलय मुखर्जी ने कहा कि पूरे जिले के प्रमुख पदाधिकारियों ने हजार रुपये दिए हैं जिससे एकत्रित हुई राशि से माँ काली के जेवर सजाए गए हैं, इसका भ्रष्टाचार से कोई संबंध नहीं है।