कोलकाता : पूर्व नौसैनिक की हत्या कर जिस हथियार से उसके शव के टुकड़े किए गए थे, उस आरी की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक के हाथ का एक टुकड़ा मिला है। रविवार को पुलिस ने पूर्व नौसैनिक की हत्या के अभियुक्त बेटे अजय को लेकर बारुईपुर के जंगलों में शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए आरी की तलाश करने पहुंची थी। जांचकर्ताओं ने दो टीमों में बंटकर पानापुकुर और उसके आसपास के जंगल की तलाशी ली। इस दौरान शव का एक और टुकड़ा जंगल से बरामद किया गया। शव के पांच टुकड़े पहले ही बरामद किए जा चुके हैं। छठवाँ और अंतिम टुकड़ा रविवार को जंगल से बरामद किया गया। कटे हाथ का टुकड़ा बरामद हुआ है।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में मृत पूर्व नौसैनिक उज्जल चक्रवर्ती की पत्नी और बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में और भी सनसनीखेज जानकारियां सामने आईं।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बेटे अजय ने पिता से झगड़ा होने के बाद 14 नवंबर की रात उनका गला दबा कर हत्या कर दी थी। फिर माँ-बेटे मिलकर शव को घसीटते हुए बाथरूम में ले गए। आरोप है कि बेटे ने आरी से शव के छह टुकड़े किये। जब पुलिस ने पूछा कि आरी कहां से मिला तो अजय ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में राजमिस्त्री काम कर रहे थे। तब उनकी एक आरी घर में ही छूट गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार शव को काटने के बाद शरीर के अंगों को रात में अजय साइकिल से कई स्थानों पर ले जाकर फेंक देता था। जांचकर्ताओं के मुताबिक, पति को मारने में पत्नी ने भी बेटे की मदद की थी। 15 नवंबर की तड़के चक्रवर्ती परिवार ने बारुईपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 17 नवंबर की रात को उज्जल चक्रवर्ती का आधा शव गांव के ही एक तालाब से बरामद किया गया था। जब पुलिस ने पूर्व नौसैनिक के बेटे से पूछताछ की तो उसके शब्दों में विसंगतियां मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे कई दफा पूछताछ की जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल की।