कोलकाता : पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध विश्वभारती विश्वविद्यालय में एक बार फिर हंगामा हुआ है। कुलपति विद्युत चक्रवर्ती पर छात्रों ने कुर्सियां फेंकी है। यहां तक कि उन्हें छात्रों के चंगुल से बचाने पहुंचे सुरक्षाकर्मियों से मारपीट भी हुई है।
विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया है कि जब कुलपति अपने घर से बाहर निकल रहे थे तभी छात्रों ने उन्हें घेर लिया और हंगामा करने लगे। हालात बिगड़ते देख उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बुलाया जिसके बाद छात्रों ने उनके साथ भी मारपीट की और कुलपति पर भी कुर्सी फेंकी। हालांकि कुलपति को चोट नहीं लगी है। दरअसल विश्वविद्यालय के छात्र कुलपति को ही हटाने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं। उन पर कुर्सी फेंके जाने को लेकर इनकार करते हुए एक आंदोलनकारी ने कहा कि जब तक विद्युत चक्रवर्ती को कुलपति के पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर हम लोग आमरण अनशन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि करीब 20 दिनों से कुलपति के आवास के सामने छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। कुलपति को हटाने की मांग पर छात्रों का आंदोलन चल रहा है। दूसरी ओर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव की मांग पर पांच छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।