कोलकाता : चारू मार्केट की बंद पड़ी बेकरी में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गयी। दमकल विभाग के मुताबिक आग सुबह करीब तीन बजे लगी। बेकरी पूरी तरह जल कर खाक हो गई है। दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत में आग पर काबू पा लिया। घटना के वक्त अंदर कोई नहीं था। बेकरी की हालत देखकर साफ है कि सब कुछ जलकर खाक हो गया है। फैक्ट्री पिछले दो साल से बंद थी। फिर भी आग कैसे लगी, इस पर सवाल खड़ा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार रात को कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। बड़ाबाजार स्थित राधामाधव मंदिर की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। उस कपड़े की दुकान में सबसे पहले एसी मशीन से धुआं निकलते देखा गया। इसके बाद दुकान से धुआं निकलने लगा। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर गईं और आग पर काबू पाया।