सिलीगुड़ी : सिक्किम में हुए सड़क हादसे में शहीद 16 जवानों में से 12 के पार्थिव शरीर को शनिवार को विशेष विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट लाया गया। वीर सपूतों के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। पार्थिव शरीर देख वहां मौजूद हर आंखें नम हो गईं।
बागडोगरा एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को बैंगडूबी सेना छावनी ले जाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गंगा प्रसाद ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सेना के अनुसार जवानों के पार्थिव शरीर सेना के वाहन से ही उनके घर तक पहुंचाया जाएगा तथा पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया था। इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों सहित 16 जवान शहीद हो गए थे जबकि चार घायल हैं।