आसनसोल : आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में हुई मौतों को लेकर स्थानीय भाजपा पार्षद चैताली तिवारी से शनिवार को पुलिस ने पूछताछ की। इसे लेकर चैताली के पति और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने पुलिस पर पूछताछ के नाम पर चैताली तिवारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस कर्मी तृणमूल को खुश करने के लिए यह सब कर रहे हैं।
आसनसोल में कंबल वितरण कार्यक्रम में मची भगदड़ में कुचले जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को चैताली तिवारी से दो घंटे तक पूछताछ की। जांचकर्ताओं के लौटते ही उनके पति जितेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूछताछ के नाम पर चैताली तिवारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने तृणमूल को खुश करने के लिए यह सब किया। आज तृणमूल के कुछ नेता दो रोटियां ज्यादा खाएंगे। जितेंद्र ने कहा कि हाई कोर्ट ने केवल जांच अधिकारी या आईओ को मामले में जिरह करने के लिए कहा था लेकिन आज सात अधिकारियों ने चैताली से मेरे घर में पूछताछ की, यह नहीं होना चाहिए था।
पुलिस कर्मी शनिवार की सुबह दस बजे घनश्याम अपार्टमेंट में चैताली तिवारी से पूछताछ करने के लिए पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उस समय उन्होंने पूरे अपार्टमेंट को किले में बदल दिया था। पूछताछ के दौरान पत्रकारों को फ्लैट के पास जाने की इजाजत नहीं थी। कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की।