सागरदीप: मकर संक्रान्ति के अवसर पर गंगा मिशन की ओर से गंगासागर में 50 हजार लोगों को भोजन करवाया गया। गंगा मिशन की ओर से यह भण्डारा तीन दिनों तक चला। मिशन के संयोजक प्रह्लाद राय गोयनका ने बताया कि 13 जनवरी को इसकी शुरूआत की गयी। 13 और 14 जनवरी को सुबह और शाम का भोजन परोसा गया। दो दिनों में लगभग 50 हजार लोग भोजन कर चुके हैं। 15 जनवरी को एक समय का भोजन दिया जाएगाा।
इस काम को अंजाम देने में गंगा मिशन की पूरी टीम लगी हुई है। स्वयंसेवक लोगों को भोजन परोसने से लेकर पानी पिलाने तक का काम कर रहे है। भोजन में खिचड़ी, सब्जी, दाल, चावल आदि परोसा जा रहा है। रविवार को आखिरी दिन एक समय भोजन कराने के बाद भण्डारे का समापन किया जाएगाा।