बशीरहाट : उत्तर 24 परगना जिला के बशीरहाट के इच्छामती ब्रिज से भारी मात्रा में सोने के बिस्कुट बरामद किये गये हैं। इस घटना में एक बाइक जब्त की गयी है लेकिन बाइक चालक फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह इच्छामती ब्रिज पर नाका चेकिंग चल रही थी। उस समय तस्कर करोड़ों रुपये के सोने के बिस्किट छोड़कर भाग गए। एक बैग से सोने के 19 बिस्किट बरामद किए गए। इनका वजन करीब दो किलो ग्राम है और बाजार मूल्य करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक बीएसएफ की नजरों से बचते-बचाते सोना म्यांमार और बांग्लादेश से होते हुए सीमा पार करके भारत में लाया गया। पुलिस को शक है कि तस्कर बाइक पर सवार होकर इन सोने के बिस्किट को किसी गुप्त ठिकाने पर ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि बशीरहाट थाने के आईसी सुरिंदर सिंह और बशीरहाट ट्रैफिक गार्ड के थानाध्यक्ष सुशांत दास के संयुक्त नेतृत्व में की गई कार्रवाई में यह सफलता मिली है। पुलिस जब्त बाइक के नंबर को देखकर तस्कर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। बरामद किये गए सोने के बिस्कुट को बशीरहाट पुलिस ने जांच के उद्देश्य से जब्त कर लिया है। फरार तस्कर की तलाश की जा रही है।