बैरकपुर : गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, बैरकपुर में देश का 74वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ-साथ बहुत-से कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान द्वारा किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘है प्रीत जहॉं की रीत सदा…’ यह गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया जीता भट्टाचार्जी ने सभी को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दीं। साथ ही प्रधानाचार्या जी ने छात्रों को स्वतंत्र रहकर अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करने की शिक्षा दीं।
तत्पश्चात् कक्षा सातवीं के छात्र स्पंदन विश्वास द्वारा अंग्रेज़ी में और आयुष दास (कक्षा छठवीं) व संघमित्रा दास (कक्षा सातवीं) द्वारा बांग्ला में तथा कक्षा सातवीं की छात्रा अरित्री भौमिक, कनिष्क गोस्वामी और आयुषी दुबे द्वारा संयुक्त रूप से हिंदी में अपना विचार प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की शिक्षिका रिमा भट्टाचार्य और डोला रॉय द्वारा ‘भारत भाग्य विधाता’ गीत पर सुंदर-सा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की शिक्षिका श्रेयसी भट्टाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।