कुंतल ने किया दावा : गोपाल दलपति है शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा के नेता कुंतल घोष ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण दावा किया है। उसने कहा है कि गोपाल दलपति राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड है। एक बार फिर उसने दावा किया है कि तापस मंडल और गोपाल दलपति ने मिलकर उससे करोड़ों रुपये की वसूली की है। शुक्रवार को उसे बिधाननगर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिए लाया गया था। वहां से वापस सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर लौटने के समय उसने मीडिया से बात की। कुंतल ने मीडियाकर्मियों को देखकर चीखना शुरू किया। उसने कहा कि गोपाल और तापस ने मुझसे करोड़ों रुपये लिए हैं, जबरदस्ती। गोपाल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड है। वह तापस का बेहद खास है और उसी ने सबसे रुपये की वसूली की है।

हालांकि उसने एक दिन पहले ही ईडी पूछताछ का सामना कर चुके तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी का बचाव किया। कुंतल ने कहा कि शांतनु के बारे में मुझे कुछ नहीं पता। उसने यह भी बताया कि तापस दावा कर रहा है कि उसने मेरे और शांतनु के साथ न्यूटाउन के फ्लैट में बैठक किया था, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही शांतनु से ईडी की टीम ने पूछताछ की थी और उसे एक बार फिर बुलाया गया है। गत शुक्रवार को न्यूटाउन के दो फ्लैटों में छापेमारी के बाद ईडी ने कुंतल को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 83 = 91