तिलजला के ऑटो स्टैंड से युवक का शव मिलने के मामले में अभियुक्त ने किया आत्मसमर्पण

कोलकाता : कोलकाता के तिलजला इलाके में स्थित पंचाननग्राम ऑटो स्टैंड से शनिवार को शव मिलने की घटना में नया मोड़ आया है। मितेंद्र पासवान (37) की हत्या के मामले में अभियुक्त ने तिलजला थाना में आत्मसमर्पण किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अभियुक्त जूते की फैक्ट्री का मालिक है। मितेंद्र वहां मजदूर मुहैया कराता था। दोनों के बीच कुछ समय से मजदूरों और पैसे की आपूर्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह मितेंद्र अभियुक्त के घर गया। जहां दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान मितेंद्र ने उसकी माँ को धक्का दे दिया। इसे बर्दाश्त नहीं कर पाने पर अभियुक्त ने लकड़ी के बोर्ड से मितेंद्र की जमकर पिटाई कर दी।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे कोलकाता के तिलजला थाना अंतर्गत पंचानग्राम ऑटो स्टैंड से मितेंद्र पासवान का शव मिला था। मितेंद्र की एक रिश्तेदार बबली देवी ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की सुबह सात बजे काम पर निकल गया था। उन्हें मितेंद्र की मौत की खबर सुबह नौ बजे मिली। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने आकर हमें बताया कि मितेंद्र का शव वहां पड़ा हुआ है। मैंने जाकर उसे सड़क पर पड़ा हुआ देखा। मितेंद्र के परिवार में पत्नी लवली और दो छोटे बच्चे हैं। पंचाननग्राम, जहां मितेंद्र का शव बरामद किया गया, वह ईएम बाईपास क्षेत्र में है। पुलिस जांच में पता चला कि उसे सुबह रिक्शा में छोड़ा गया था। वह सड़क पर लड़खड़ा रहा था।

इलाके के एक निवासी ने बताया कि बाएं हाथ पर चाकू से काटने का निशान और पीठ पर काला निशान था। पैरों पर चोट के निशान थे। खून निकल रहा था, तब वह जीवित था। अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। तिलजला पुलिस के साथ लालबाजार के जांच अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *