कोलकाता : अलीपुरद्वार के विधायक सुमन कांजीलाल हाल ही में भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए हैं। पंचायत चुनाव से ठीक पहले विधायक का पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए मुसीबत न बन जाये, इस पर भाजपा नेताओं की नजर बनी हुई है। ऐसे में अलीपुरद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने वहीं पर जनसभा करने का ऐलान किया है। यह जनसभा शुक्रवार को उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार शहर होगी। वहीं दूसरी ओर इस जनसभा के ठीक एक दिन बाद तृणमूल राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी उत्तर बंगाल के कूचबिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा का आयोजन कूचबिहार के माथाभंगा में जिला तृणमूल की ओर से किया जा रहा है। पंचायत चुनाव अगले कुछ महीनों में इसी बात को ध्यान में रखते हुए डायमंड हार्बर सांसद हर महीने पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि अभिषेक बनर्जी शुभेंदु अधिकारी के जवाब में यह जनसभा कर रहे हैं। लेकिन तृणमूल नेताओं का कहना है कि अभिषेक बनर्जी की जनसभा एक महीने पहले से ही तय थी, इसलिए उनके नेता की जनसभा को किसी भी तरह से शुभेंदु अधिकारी की जवाबी सभा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
वहीं भाजपा की ओर से जानकारी दी गई है कि पिछले रविवार को कोलकाता में अभिषेक के हाथ से सुमन के पार्टी बदलने के बाद विपक्षी पार्टी के नेताओं की बैठक आयोजित की गई है। वे किसी भी तरह से तृणमूल की बैठक का प्रतिवाद भी नहीं कर रहे हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद लगातार चार विधायक पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए। तब से नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु संसदीय दल में टूट को रोकने में काफी सफल रहे। 2022 में भाजपा से कोई भी विधायक सत्ता पक्ष में नहीं आया। इससे भाजपा खेमे को राहत मिली। लेकिन फरवरी 2023 की शुरुआत में अलीपुरद्वार के विधायक ने दल बदल कर भाजपा को तगड़ा झटका दिया। शुभेंदु का यह दौरा उस झटके से निपटने और अलीपुरद्वार के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बहाल करने के लिए कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा है, लेकिन शुभेंदु उस अधिवेशन में शामिल होने के बजाय अलीपुरद्वार जाकर बैठक करेंगे।