कोलकाता : कोलकाता के उपनगरीय इलाके न्यूटाउन में शापूरजी के सुखवृष्टि आवासन के सामने शनिवार की सुबह एक के बाद एक कई दुकानों में आग लग गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग तड़के तीन बजे के आसपास देखी गई थी। स्थानीय निवासियों का दावा है कि उन दुकानों से सिलेंडर फटने की आवाज सुनाई दी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले दो दुकानें जलनी शुरू हुईं। बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल के पहुंचने से पहले आग तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। कई दुकानों में गैस सिलेंडर होने की सूचना थी। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि उन दुकानों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरता है। ऐसा ही एक हाईटेंशन तार दुकान पर गिरा जिससे आग लग गई। टेक्नोसिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग से दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।