पटना : एक बार फिर विपक्षी दलों की एकजुटता की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली गये बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर केजरीवाल के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
इससे एक बार फिर विपक्षी एकता की चर्चाएं होने लगी हैं। चर्चा है कि तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के विपक्षी दलों के पीएम कैंडिडेट बनाने को लेकर केजरीवाल को मनाने की कोशिशों में जुटे हैं।
हम सबको मिलकर देश बचाना है: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने केजरीवाल से हुई मुलाकात के बारे में ट्वीट किया- ‘आज दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। हम सबों को मिलकर देश बचाना है।’
कई मुद्दों पर चर्चा हुई: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात को लेकर ट्वीट किया है। केजरीवाल ने इस मुलाकात को काफी सार्थक बताया है। उन्होंने लिखा है, ‘देश के कई मुद्दों पर तेजस्वी यादव के साथ चर्चा हुई।’
उल्लेखनीय है कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में पूरे विपक्ष को एकजुट करने का एलान किया था तो अरविंद केजरीवाल ने खुले मंच से कहा था कि यह काम नहीं करने वाला है। लोग विपक्षी एकता नहीं, उम्मीद चाहते हैं। विपक्षी एकता का क्या मतलब है, सारे विपक्षी मिलकर आओ भाजपा को हराते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा को हराने का ठेका आपने कैसे ले लिया। हम तो जनतंत्र में रहते हैं। यह काम जनता पर छोड़ देना चाहिए। बीजेपी को हराना होगा तो देश की जनता हरा देगी।
केजरीवाल के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव ने पहली बार उनसे मुलाकात की है, जिसे लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं।