आसनसोल : कंबल वितरण के दौरान भगदड़कांड में गिरफ्तार भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया है। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल के सीसीयू में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को डॉक्टरों ने उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जितेंद्र ने आसनसोल जेल अधिकारियों को बुधवार की शाम को बताया कि उन्हें सीने में दर्द हो रहा है। उन्हें पहले से ही पेट और सीने में तकलीफ थी। अचानक बीमारी होने पर सबसे पहले जेल के डॉक्टर को सूचित किया गया। उन्होंने जांच के बाद जितेंद्र तिवारी को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद भाजपा नेता को पुलिस सुरक्षा में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को अस्पताल के डॉक्टरों ने शारीरिक जांच के बाद भाजपा नेता को सीसीयू में भर्ती कराया। गुरुवार की सुबह जितेंद्र तिवारी को देखने आए डाक्टरों ने जांच के बाद कहा कि जितेंद्र को जिस तरह के इलाज की जरूरत है, उसके लिए जिला अस्पताल में बुनियादी ढांचा नहीं है। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने की जरूरत है। उसके बाद डॉ. शुभजीत दत्ता और अन्य ने जितेंद्र को बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर करने का फैसला किया।
आसनसोल के पूर्व मेयर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को कंबल वितरण के दौरान भगदड़ में कुचलकर तीन लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने पिछले मंगलवार को जितेंद्र तिवारी को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया था।