कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान राज्य में हिंसा और हंगामे की खबरें सुर्खियों में रही हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग का एक आंकड़ा ट्विटर पर साझा किया है। इसमें देखा जा सकता है कि 13 जून को तृणमूल कांग्रेस की ओर से केवल 9328 उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल हुआ था जबकि 14 जून को केवल चार घंटे में सत्तारूढ़ पार्टी के 49 हजार 491 उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल हुआ है।
इस आंकड़े को साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने किस कदर धांधली की है और लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है यह उसी की बानगी है। मजूमदार ने ट्विटर पर लिखा है, “पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान महज चार घंटे में 40 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यानी एक व्यक्ति के नामांकन के लिए औसत समय दो मिनट है। इससे पता चलता है कि राज्य सरकार ने कुछ गड़बड़ किया है और लोकतंत्र का मजाक बनाया है।”