कोलकाता : मुर्शिदाबाद के बडग्या में बीडीओ दफ्तर के सामने धरने पर बैठे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 24 घंटे बाद अपना धरना खत्म किया है। स्थानीय बीडीओ पर उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पत्र से छेड़छाड़ की है और जानबूझकर उनका नामांकन रद्द करने की कोशिश हो रही है। मंगलवार शाम चार बजे के करीब वह धरने पर बैठे थे जिसके बाद बुधवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया। इसके अलावा राज्यभर में केंद्रीय बलों की तैनाती का भी आदेश हाईकोर्ट ने दिया है जिसके बाद 24 घंटे बीतने पर शाम चार बजे अधीर रंजन चौधरी ने अपना धरना खत्म किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस ने फोन कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने राजभवन में ‘पीस’ रूम खोला है वहां शिकायत करने को भी कहा था।
राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने पर तुरंत राज्य चुनाव आयोग को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में बीडीओ दफ्तर में तृणमूल के लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन पत्र छीन लिया। सब कुछ पुलिस प्रशासन के सामने हो रहा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए वह धरने पर बैठे थे। अब हाईकोर्ट के आदेश से वह खुश हैं।
समरससमरससमरस