ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना : रेल मंत्री ने किया हावड़ा मैदान से एसप्लानेड सुरंग का निरीक्षण

कोलकाता : रेल, संचार व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को हावड़ा मैदान से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (ग्रीन लाइन) के एसप्लानेड तक सुरंग का दौरा किया। पी. उदय कुमार रेड्डी, महाप्रबंधक, मेट्रो रेलवे ने आज शाम हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर रेल मंत्री का स्वागत किया और उन्हें इस खंड के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। रेड्डी ने मंत्री को टनल वेंटिलेशन सिस्टम, टनल लाइटिंग सिस्टम, बिजली आपूर्ति प्रणाली के साथ-साथ 3-डी मॉडल और डायग्राम की मदद से इस खंड पर जल्द ही शुरू होने वाली ट्रेन संचालन के बारे में जानकारी दी। वैष्णव ने इस स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां मिलने वाली अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। हावड़ा मैदान स्टेशन का निरीक्षण पूरा करने के बाद मंत्री ने सुरंग के माध्यम से एक ट्रॉली निरीक्षण किया और हावड़ा स्टेशन पहुंचे।

रेल मंत्री ने हुगली नदी से 16 मीटर नीचे बनी सुरंग का भी निरीक्षण किया। इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने काम की प्रगति को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और आशा व्यक्त की कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो जल्द ही कोलकाता जैसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले शहर के लोगों को अंतिम परिवहन समाधान प्रदान करेगी। एक बार शुरू हो जाने के बाद यह मेट्रो कॉरिडोर जुड़वा शहरों हावड़ा और कोलकाता को जोड़ेगा और पूरे कॉरिडोर में सेवाओं की शुरुआत में रोजाना 6.7 लाख यात्रियों को ले जाएगा।

अश्विनी वैष्णव ने एसप्लानेड में अपना निरीक्षण पूरा किया और उम्मीद जताई कि हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का यह 4.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद दिसंबर 2023 तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि शहर में सभी मेट्रो परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धन आवंटित किया गया है और केंद्र सरकार सभी मेट्रो परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रही है।

रेल मंत्री के इस दौरे के दौरान मेट्रो रेलवे, कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − = 5