कोलकाता : राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अनंत महाराज ने गुरुवार को विधानसभा सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
सचिवालय सूत्रों ने बताया कि अनंत महाराज ने आज नामांकन दाखिल किया, जो स्वीकार कर लिया गया है।
नामांकन का आज आखिरी दिन था। पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की छह सीटों के लिए 24 जुलाई को होने वाले चुनाव में भाजपा ने बुधवार को अनंत महाराज को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। इसके पहले मंगलवार को निशिथ प्रमाणिक ने महाराज के घर जाकर मुलाकात की थी। प्रमाणिक ने बताया था कि महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बनने का ऑफर दिया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
वर्ष 1952 के बाद ऐसा पहली बार है जब पश्चिम बंगाल से भाजपा अपने दम पर राज्य से किसी को राज्यसभा में भेजेगी। इस समय भाजपा के 70 विधायक हैं और राज्यसभा के एक सदस्य को चुनाव जीतने के लिए कम से कम 49 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही राज्यसभा के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।