कोलकाता : राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से रैगिंग रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने गुरुवार सुबह राजभवन में जादवपुर विश्वविद्यालय की स्थिति की समीक्षा के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई। वह विश्वविद्यालय के पदेन कुलाधिपति हैं। बैठक में जादवपुर के नवनियुक्त अस्थायी कुलपति बुद्धदेव साव भी शामिल हुए। राज्यपाल द्वारा बनायी गयी एंटी रैगिंग कमेटी के प्रमुख और रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के अस्थायी कुलपति शुभ्रोकोमल मुखोपाध्याय भी वहां मौजूद थे।
राजभवन सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि रैगिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे। राज्यपाल ने जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से वर्तमान हालात के बारे में पूछा और यह भी पूछा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने पर वहां हंगामा क्यों हो रहा है?
बैठक में जादवपुर के कुलपति ने दावा किया कि उन्हें छात्र की मौत के मामले में गठित आंतरिक जांच समिति के बारे में विशिष्ट शिकायतें मिली हैं। तब राज्यपाल ने उनसे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह विश्वविद्यालय के बाहर के सदस्यों को लेकर एक जांच समिति बना सकते हैं। हालांकि, जादवपुर के नए कुलपति को अभी तक आंतरिक जांच समिति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए वह गुरुवार को जांच की प्रगति के बारे में कुछ नहीं बता सके। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद जादवपुर के कुलपति ने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के मुताबिक सभी कदम उठाने को कहा गया है।