कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की चर्चित अभिनेत्री सांसद नुसरत जहां केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बुलावे पर पूछताछ का सामने करने पहुंची हैं।
सीजीओ कंप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में जब वह प्रवेश कर रही थीं तब उनके हाथों में कई सारे दस्तावेज थे। नुसरत ने मीडिया से बात नहीं की।
उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि ईडी ने उनसे वे सारे दस्तावेज लेकर आने को कहे थे जिसमें आरोपित कंपनी से उनके अकाउंट में लेनदेन हुआ है। इसके अलावा 400 से अधिक बुजुर्ग नागरिकों से रुपये लिए गए थे वह कैसे-कैसे डाइवर्ट किए गए इसके भी दस्तावेज लाने को कह गए हैं। नुसरत से पिछले 10 सालों का अकाउंट डिटेल भी मांगा गया है।
उनके अकाउंट में हुए लेनदेन की पूरी जानकारी ईडी दफ्तर में जमा देने को कहा गया है। इसलिए वह सारे दस्तावेज लेकर पहुंची हैं। उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। नुसरत जहां पर बुजुर्गों को फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लेने का आरोप है