कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को एक बार फिर शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। उन्हें तीन अक्टूबर को कोलकाता के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
एक दिन पहले दो अक्टूबर से पार्टी बंगाल के बकाए के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी की ओर से विशेष ट्रेन बुक किया गया है और बंगाल से बड़ी संख्या में तृणमूल के कार्यकर्ता और नेता दिल्ली जाकर धरने पर बैठेंगे। तीन अक्टूबर को अभिषेक बनर्जी की सभा होनी है और उसी दिन ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र ने जिस कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है, उसके निदेशक अभिषेक बनर्जी हैं।
इससे पहले, 13 सितंबर को साल्टलेक में ईडी कार्यालय में अभिषेक से नौ घंटे तक लंबी पूछताछ की गई थी। ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद, उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि उन्हें ईडी ने विपक्षी दलों की बैठक में जाने से रोकने के लिए यह दिन चुना है। अभिषेक ने आरोप लगाया था कि ईडी और सीबीआई पिक एंड चूज के आधार पर मामलों को आगे बढ़ा रही हैं।