‘एवरेडी’ ने नए कैंपेन ‘खेलेंगे तो सीखेंगे’ के साथ लॉन्च किया ‘अल्टीमा एल्केलाईन बैटरी’ रेंज

कोलकाता : भारत का नंबर 1 बैटरी ब्राण्ड एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का बैटरी कैटगरी में 50 फीसदी से भी अधिक मार्केट शेयर है। इस ब्राण्ड ने अल्टीमा एल्कलाईन बैटरीज़ की नई और बेहतर रेंज को आज कोलकाता में एक कार्यक्रम के माध्यम से लॉन्च किया।

इस अवसर पर एक डायनामिक कैंपेन ‘खेलेंगे तो सीखेंगे’ के साथ एवरेडी अल्टीमा का लॉन्च किया गया है। कैंपेन की अवधारणा ओगिल्वी द्वारा तैयार की गई है, जो बच्चों के लिए खेलने के महत्व पर रोशनी डालता है, जो बैटरी से चलने वाले खिलौनों से खेलते हुए बहुत कुछ सीखते हैं, और इस तरह लर्निंग उनके लिए मजेदार बन जाती है।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर शुभमय साहा, एमडी, एवरेडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड ने कहा, “एवरेडी कम्पनी बेहद तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही यह ब्राण्ड नई सोच व इनोवेशन को लगातार समर्थन करता रहा है और इसी का परिणाम यह नया कैम्पेन है।”

अनिरबन बनर्जी, सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट एवं एसबीयू हेड (बेटरीज़ एवं फ्लेशलाईट्स), एवरेडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड ने कहा, “वर्तमान को सशक्त बनाना और भविष्य को उर्जा देना- यही दृष्टिकोण एवरेडी की नई अल्टीमा बैटरी सीरीज़ को परिभाषित करता है। इसकी स्मार्ट अपील और ज्यादा चलने वाली पावर, उपभेक्ताओं की बदलतनी जरूरतों को पूरा करने और इनोवेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नई और बेहतर अल्टीमा बेटरी सभी सीमाओं को पार कर 400 फीसदी और 800 फीसदी बेहतर परफोर्मेन्स देती हैं। ऐसे में ये इन डिवाइसेज़ के लिए परफेक्ट हैं। ये बैटरिया अनूठी टर्बोलॉक टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो लीकेज को रोकती है और उपभोक्ता की डिवाइस को बेटरी की वजह से खराब होने से बचाती है।”

ओगिल्वी इंडिया के सीसीओ सुकेश नायक ने कहा, “खेलेंगे तो सीखेंगे एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बच्चों को नए तरीके से खिलौनों के साथ खेलने के लिए प्रेरित करता है। बच्चे खिलौनों के साथ खेलते समय बहुत कुछ सीखते है। ये खेल उन्हें जिंदगी के महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं जैसे दोस्ती, शेयरिंग, केयरिंग, टीमवर्क, सहानुभूति। भारत का नंबर 1 बैटरी ब्राण्ड एवरेडी अपनी लम्बी चलने वाली अल्टीमा बैटरी के साथ भारत के हर बच्चे को रोज़ाना कुछ नया सीखने में सक्षम बनाना चाहता है।”

Photo : Aditi Saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

48 + = 53