कोलकाता : महानगर के कई बाजारों में बढ़ी हुई कीमतों पर सब्जियां, फल और मीट-मछली बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद प्रवर्तन शाखा (ईबी) ने छापेमारी की है। ईबी के अधिकारियों ने सरकार बाजार में ग्राहकों और विक्रेताओं से बातचीत की है। मंगलवार सुबह ईबी के अधिकारियों ने बेलियाघाटा रासमणि बाजार और सरकार बाजार में छापा मारा।यहां अधिकारियों ने यह जानना चाहा कि कौन सी सब्जी कितने में खरीद कर विक्रेता लाए हैं और कितने में बेच रहे हैं। अधिकारियों ने मछली और मांस की कीमतों को लेकर भी विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अधिक कीमत पर कोई भी बिक्री ने करें। अधिकारियों ने कई ग्राहकों से भी बात की और किसने कितने में कौन सी सब्जी खरीदी आदि जानकारी लेकर सब्जियों के दाम नोट किये। अधिकारियों ने विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि अगर अधिक कीमत पर सब्जियां बेची गईं तो अगली बार छापेमारी के दौरान कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रासमणि बाजार और सरकार बाजार में कई विक्रेता अधिक कीमत पर सब्जी बेच रहे थे जिन्हें अधिकारियों ने चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें : West Bengal : तथागत राय के ट्वीट पर बवाल