कोलकाता : बिहार-उत्तर प्रदेश के हिंदी भाषियों के सबसे बड़े त्यौहार छठ पूजा के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। मंगलवार को सिलीगुड़ी में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि छठ पूजा के चलते आगामी 10 और 11 नवंबर को सभी सरकारी प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दीपावली और काली पूजा के दिन पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों के तहत ही पटाखे फोड़ने होंगे। बनर्जी ने कहा कि ग्रीन पटाखों पर ज्यादा जोर दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने इसके लिए अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि पूजा के समय सरकारी वाहनों का दुरुपयोग न हो, कोई लाल बत्ती गाड़ी में न घूम सके। इस पर विशेष तौर पर नजर रखनी होगी। उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के समय से ही राज्य सरकार ने छठ पूजा के चलते दो दिन की छुट्टी रखने की परंपरा शुरू की है।