कोलकाता : कालीपूजा के मौके पर पूर्वी रेलवे की तरफ से सियालदह से अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलाई जाएगी। पूर्वी रेलवे के मुताबिक रविवार यानी 12 नवंबर को ट्रेन सेवा नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त ईएमयू ट्रेनें भी चलाई जाएगी।
12 नवंबर को काली पूजा है। इसलिए इस दिन अन्य रविवारों की तुलना में अधिक भीड़ होने की उम्मीद है। यात्रियों की सुविधा के लिए उस दिन कालीपूजा स्पेशल ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार, स्पेशल ट्रेन सेवा अप और डाउन दोनों लाइनों पर चलाई जाएगी। ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
सियालदह-डानकुनी स्पेशल ट्रेन सियालदह से रात 11:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे डानकुनी पहुंचेगी। सियालदह-बारासात स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:00 बजे सियालदह स्टेशन से रवाना होगी और 12:55 बजे बारासात पहुंचेगी। सियालदह-राणाघाट जंक्शन स्पेशल यह ट्रेन सियालदह से दोपहर 12:40 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे राणाघाट जंक्शन पहुंचेगी। बारुईपुर जंक्शन-सियालदह स्पेशल यह ट्रेन दोपहर 1:25 बजे बारुईपुर से रवाना होगी और 2:10 बजे सियालदह पहुंचेगी।
डानकुनी-सियालदह स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:25 बजे डानकुनी से रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे सियालदह पहुंचेगी। बारासात-सियालदह स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:10 बजे बारासात से रवाना होगी और 1:55 बजे सियालदह पहुंचेगी। राणाघाट जंक्शन-सियालदह स्पेशल ट्रेन रात 11:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:40 बजे सियालदह पहुंचेगी। सियालदह-बरूईपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:30 बजे सियालदह से रवाना होगी और दोपहर 1:15 बजे बरूईपुर पहुंचेगी। साथ ही सियालदह-पुरी स्पेशल ट्रेन भी सियालदह से चलायी जायेगी। यह ट्रेन 11, 18 और 25 नवंबर को चलेगी।