जलपाईगुड़ी : जिले के धुपगुड़ी ब्लॉक में अंगराभाषा एशियन हाईवे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वांगदेन भूटिया सिर में पत्थर लगने से घायल हो गए है। जबकि उनके सुरक्षा गार्ड की पिटाई करने का आरोप स्थानीय एक क्लब के सदस्यों के खिलाफ लगे है।
सूत्रों से अनुसार, मंगलवार रात करीब 12 बजे जलपाईगुड़ी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वांगदेन भूटिया धूपगुड़ी लौट रहे थे। उस समय एक स्थानीय क्लब के सदस्य अंगराभाषा से सटे धीरेन दुकान इलाके में एशियाई राजमार्ग- 48 को अवरुद्ध कर वाहनों से चंदा वसूल रहे थे। जिसके कारण एशियाई राजमार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की गाड़ी जाम में फंस गई।
जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का सुरक्षा गार्ड यह देखने के लिए अपनी कार से नीचे उतरा कि जाम का कारण क्या है, तो स्थानीय युवकों ने उस पर हमला कर दिया। सुरक्षा गार्ड को पिटता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गाड़ी से उतरकर उन्हें रोकने गए तो उन पर पथराव कर दिया गया। जिससे उनके सिर के पीछे एक पत्थर लग गया। जिससे वे लहूलुहान हो गए हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को धुपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।