कोलकाता : जगद्धात्री पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में कैंची मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना शनिवार रात कोलकाता के चिंगरीघाटा इलाके की है।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में जगद्धात्री पूजा की मूर्ति विसर्जन की तैयारी हो रही थी। इस बीच दो गुटों में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद यहीं से गहरा गया और बिट्टू नाम के युवक ने साहब अली नाम के युवक के गले पर कैंची से वार कर दिया। साहब लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रविवार को चिंगरीघटा चौराहे पर आक्रोशित भीड़ ने बिट्टू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। घटना के बाद से बिट्टू फरार बताया जा रहा था। आज सुबह उसे इलाके में देखकर उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने आरोपित को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा। सूचना पाकर सीपी बिधाननगर गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे। इस घटना से चिंगरीघाटा इलाके में तनाव का माहौल बन गया। यहां तक कि टैक्सियों में भी तोड़फोड़ की गई।
राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपित को सजा देने की मांग की।