हुगली : पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज का पहला हुगली जिला सम्मेलन रविवार को चंदननगर में शौकत अजीम मंच और शकुन्तला तिवारी नगर (कालीचरण घोष स्मृति भवन, धारापाड़ा) में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। पूरे जिले से 142 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में शिरकत की। चंदननगर के पूर्व उपमेयर और स्वागत समिति के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने संगठन का झंडा फहराया। शहीदवेदी पर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।
क्रांतिकारी कालीचरण घोष की मूर्ति पर संयोजक गोपाल शुक्ला ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सम्मेलन के संचालन के लिए 9 सदस्यों के अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया जिनमें रमेश तिवारी, जोगियानंद मिश्र, गोपाल शुक्ला, अंजू भगत, जना दासगुप्ता, मोहम्मद इस्माइल खान, मोहम्मद हाशिम, जुल्फिकार अली, राजेन्द्र साव शामिल हैं।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के अध्यक्ष हेमंत प्रभाकर ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। तैयारी समिति के संयोजक गोपाल शुक्ला ने सांगठनिक प्रतिवेदन पेश किया। तीन महिलाओं सहित 14 प्रतिनिधियों ने प्रतिवेदन पर हुई बहस में हिस्सा लिया। सम्मेलन ने चार प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये। सम्मेलन से सर्वसम्मति से 55 सदस्य जिला कमेटी में निर्वाचित हुए। 15 सदस्यों के सचिव मंडल में तीन महिलाएं शामिल हैं।
सम्मेलन में जुल्फिकार अली अध्यक्ष, गोपाल शुक्ला सचिव और राजेंद्र साव कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।