कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया है कि आगामी दो फरवरी से केंद्र के खिलाफ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन शुरू होगा।
100 दिनों की रोजगार गारंटी (मनरेगा) समेत अन्य योजनाओं के लिए लंबित फंड के भुगतान की मांग मुख्यमंत्री कर रही हैं।
गणतंत्र दिवस के दिन ही उन्होंने केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा था कि एक सप्ताह के भीतर अगर सेंट्रल फंड रिलीज नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा। एक तारीख को यह समय सीमा पूरी हो रही है इसलिए सोमवार को एक बार फिर कूचबिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि एक फरवरी तक इंतजार करूंगी। हमारा जो बकाया फंड है दे दीजिए। अगर नहीं दिए तो आंदोलन होना तय है। दो तारीख से हम सड़कों पर उतर जायेंगे। लोगों को आवास नहीं मिलेगा, मनरेगा में काम करने वाले लोगों को मजदूरी नहीं मिलेगी और आप लोग (भाजपा नेता) बड़े-बड़े मकान में रहेंगे, ये नहीं होगा।