नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से असम और गुजरात में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद कांग्रेस आलाकमान नाराज है। सेंट्रल लीडरशीप ने प्रदेश नेतृत्व को दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू करने के लिए कहा है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट देने का प्रस्ताव दिया था, जिसे कांग्रेस ने नकार दिया। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली की सभी सातों पर अपने उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट करने के लिए कहा है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (13 फरवरी) को कहा कि वह दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह पर चुनाव लड़ना चाहती है और गठबंधन धर्म के तहत कांग्रेस को एक सीट देने के लिए तैयार है।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पहले ही इंडिया गठबंधन से अलग अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं। इसके बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी इंडिया गठबंधन से अलग हो चुकी है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान भी वहां अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं।