गुवाहाटी : गुरुवार को असम के ग्वालपाड़ा शहर में परमाराध्य श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी का अन्तरराष्ट्रीय जन्म शताब्दी महोत्सव एवं अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के बाद पहली बार श्रीरामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए त्रिदण्डी स्वामी श्रीविष्णु जी महाराज जी ने ऑपरेशनल ऑफिस का उद्घाटन
किया।
ग्वालपाड़ा, असम के बजरंग दल, आर.एस.एस, हिंदू महासंघ तथा भाजपा की पदाधिकारी नेताओं ने भेंट कर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं हर तरह से योगदान के लिए संकल्प लिया। स्थानीय विधायक व कांग्रेस पार्टी के नेता ए.के. रशीद आलम ने भी कदम से कदम मिलाकर महोत्सव को सफल बनाने के लिए कमर कसने का भरोसा दिया है।
इस अवसर पर पूज्यपाद विष्णु महाराज ने कहा कि अब तक कई सूचनाओं के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों से तथा 12 देशों के विदेशी भक्त इस पर्व पर ग्वालपाड़ा आ रहे हैं। साथ ही महाराजश्री ने यह भी कहा कि आप सभी को यह जानकर बड़ी प्रसन्नता होगी कि हमारे अखिल भारतीय श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ की प्रचार पार्टी के लगातार 2 महीने असम भ्रमण से प्रेरित होकर 67 बसों में सवार होकर भक्त इस कार्यक्रम में पधारे हैं।