Durgapur : पंजाब नेशनल बैंक के अंचल कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम

दुर्गापुर : आज पंजाब नेशनल बैंक के अंचल कार्यालय, दुर्गापुर के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘आज की उभरती सशक्त नारी’ विषय पर कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन सुमंत कुमार, महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख, दुर्गापुर की अध्यक्षता में एवं बंगाल की सुप्रसिद्ध एवरेस्ट पर्वतारोही पियाली बसाक की उपस्थिति में किया गया।

सर्वप्रथम अंचल प्रमुख ने पियाली बसाक का शाल एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किए और साथ ही स्मृति चिन्ह के रूप में रु 11,000/- की सहयोग राशि प्रदान की गई।

तत्पश्चात इस अवसार पर उपस्थित अंचल कार्यालय, अधीनस्थ मण्डल कार्यालय,दुर्गापुर, पीएलपी,एमसीसी एवं आंचलिक जिखिम प्रबंधन प्रभाग के समस्त महिला स्टाफ-सदस्यों द्वारा केक कटिंग कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया और उन्हें भी अंचल प्रमुख द्वारा पुष्प एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गाय।

पियाली बसाक ने अपने वक्तव्य में एवरेस्ट पर्वतारोही बनने की संक्षिप्त गाथा बताते हुये कहीं कि आज की नारी जीवन के हर संघर्षों से गुजरते हुये अपनी मंजिल को पा रहीं है आज हमारे भारतीय समाज का दृष्टिकोण नारी के प्रति बहुत कुछ बदला है जिसके परिणामस्वरूप वो अपने जीवन के हर क्षेत्र में अपना पर्चम लहराने में सफल हो रहीं है।

अंचल प्रमुख ने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुये भारतीय समाज में नारी की भूमिका को रेखांकित किए और साथ ही झाँसी की रानी के बलिदान की कहानी से शुरू कर कल्पना चावला की अन्तरिक्ष उड़ान की गाथा बताते हुए उपस्थित सभी महिलाओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किए।

इस अवसर पर उपस्थित दीपक आचार्या, उप महाप्रबंधक एवं मण्डल प्रमुख, दुर्गापुर, मनीष चंद्रा,सहायक महाप्रबंधक, ज़ेडआरएमसी, रौशन कुमार,सहायक महाप्रबंधक, सुदेशना मजूमदार, मुख्य प्रबन्धक, स्वाति प्रिया एवं सभी महिला स्टाफ-सदस्यों ने अपना मंतव्य रखा।

चैताली सहा, मुख्य प्रबन्धक, पीएलपी प्रमुख ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञपित की।

कार्यक्रम का संचालन रमेश प्रसाद, वरिष्ठ प्रबन्धक एवं उज्जल कुमार साव, वरिष्ठ प्रबन्धक (राजभाषा) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 3 =