देश-दुनिया के इतिहास में 21 अप्रैल की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख मुगल साम्राज्य के लिए खास है।
21 अप्रैल, 1526 को काबुल के शासक जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली की सल्तनत के सम्राट इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई हुई थी।
इस लड़ाई में बाबर ने तोपों का इस्तेमाल किया। लोदी ने हाथियों की परंपरागत ताकत के दम पर जंग लड़ी। बाबर की सेना संख्या में कम होने के बावजूद लोदी की सेना पर भारी पड़ी।
इस लड़ाई में लोदी मारा गया और भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी।