हुगली : मतदान से पहले विस्फोट में बच्चे की मौत, लॉकेट चटर्जी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

हुगली : आगामी 20 मई को हुगली लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में मतदान होना है। उससे पहले हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांडुआ के नेताजी कॉलोनी इलाके में सोमवार सुबह हुए विस्फोट में एक नौ वर्षीय बच्चे की जान चली गई जबकि इस घटना में बच्चे के दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल चुंचूड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत बच्चे की पहचान राज विश्वास के रूप में हुई है। वह हाल ही में अपने मामा के घर आया था। सोमवार सुबह जब वह अपने साथियों सौरभ चौधरी और रूपम वल्लभ के साथ तालाब किनारे खेलने गया था तभी वहां विस्फोट हो गया।

घटना की खबर सुनकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर घटना की खबर सुनकर हुगली की निवर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी मौके पर पहुंची और रोते बिलखते परिवारों का ढांढस बंधाया। बम निरोधी दस्ते के पहुंचने में हो रही देरी पर लॉकेट ने नाराजगी जाहिर की और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। इस घटना के विरोध में लॉकेट अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गईं जिससे सड़क अवरुद्ध हो गया। लॉकेट ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *