कोलकाता : पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष तथा पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय के बीच जुबानी जंग नहीं थम रही है। एक बार फिर रॉय ने ट्विटर के जरिए दिलीप घोष को लेकर टिप्पणी की है और उन्हें शतरंज का असहाय मोहरा करार दिया है। तथागत रॉय ने अपने ट्वीट में एक बार फिर “केएसए” की तिकड़ी यानी कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश और अरविंद मेनन को लेकर भी तंज कसा है और भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों के लिए इन्हें जिम्मेवार ठहराया है।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि मेरे पास जितनी अधिक जानकारियां आ रही हैं उनकी वजह से दिलीप घोष के प्रति मेरी सहानुभूति बढ़ती जा रही है। केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें एक असहाय शतरंज के मोहरे के तौर पर तब्दील कर दिया था। यह बात खुद दिलीप घोष भी कह चुके हैं। धीरे-धीरे यह बात प्रकाश में आ रही है कि किस तरह से केएसए की तिकड़ी ने पश्चिम बंगाल भाजपा को खत्म किया।
As more facts come to my knowledge,I find myself commiserating with @DilipGhoshBJP. He had been turned into a helpless pawn by central leaders posted here (henceforth KSA team). Dilip practically said so. The total story of BJP’s suicide in W Bengal is gradually coming to light.
— Tathagata Roy (@tathagata2) November 13, 2021
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले इसी तरह से तथागत रॉय ने दिलीप घोष पर रुपये लेकर टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे जिसके जवाब में शनिवार को दिलीप घोष ने कहा था कि जो आरोप लगा रहे हैं वे दिखावा करना चाहते हैं। उन्हें इसका प्रमाण देना चाहिए।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और तथागत के बीच जुबानी जंग की वजह से कार्यकर्ताओं का मनोबल और अधिक गिर रहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय नेतृत्व को इस बारे में पूरी जानकारी होने के बावजूद किसी तरह से इसे रोकने की कोशिश नहीं की जा रही है।