कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मौसम सर्द होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तापमान में असामान्य तरीके से उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि दिसंबर महीने के पहले दिन ही न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस है जो लगभग सामान्य है।
मौसम विभाग ने बताया है कि वातावरण में अपेक्षित आर्द्रता 92 फ़ीसदी अधिकतम और 45 फ़ीसदी न्यूनतम है क्योंकि तापमान सामान्य से अधिक है इसलिए दिन के समय कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में गर्मी लग रही है और शाम ढलते ही ठंड लग रही है। हालांकि उत्तर बंगाल में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के करीब है जिसके कारण वहां कड़ाके की ठंड पहले से ही लग रही है। अमूमन नवंबर महीने की शुरुआत से ही ठंड लगनी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार तापमान में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव हो रहा है जिसके कारण वायरल बीमारियां भी बढ़ी हुई हैं।