कोलकाता : बंगाल भाजपा के सांसद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं। प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि मोदी से मुलाकात के दौरान बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की शिकायत की जाएगी। सुबह 11:15 बजे के करीब प्रधानमंत्री ने मिलने के लिए प्रदेश भाजपा के सांसदों को बुलाया है। अप्रैल-मई महीने में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के साथ सांसदों की यह पहली औपचारिक मुलाकात है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में सांसदों की मुलाकात प्रधानमंत्री से होनी है।
भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि पीएम संग बैठक में राज्य में बिगड़ती कानून व व्यवस्था और राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अगले साल आयोजित होने वाले विश्व बांग्ला उद्योग शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। इसके बाद बंगाल भाजपा के सांसदों की पीएम मोदी से मुलाकात राजनीतिक चर्चा का केंद्र बनी हुई है।