कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट से एक केस की फाइल गायब हो गई है। सुनवाई के लिए निश्चित तारीख पर केस की फाइल कोर्ट में नहीं पहुंचने पर दो दिन के लिए सुनवाई टाल दी गई है। कोर्ट ने रजिस्ट्रार को फाइल खोजने के लिए विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं।
बताया गया कि वर्ष 2012 में कल्लोल गुहा ठाकुरता ने फोरेंसिक परीक्षा में देरी को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। इस मामले पर सुनवाई शुक्रवार को होनी थी, लेकिन रजिस्ट्रार ने मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ को सूचित किया कि फाइल अभी भी उपलब्ध नहीं है। फाइल नहीं मिलने के कारण मामले की सुनवाई दो दिन के लिए टाल दी गई। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने रजिस्ट्रार जनरल को फाइल खोजने के लिए विभागीय जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस पर मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने कहा कि विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई करनी होगी।