बजट 2022 पर उद्योग जगत की प्रतिक्रिया – अच्छा और विकास वाला बजट : ऋषभ कोठारी

कोलकाता : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट की घोषणा की। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मर्चेण्ट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MCCI) के अध्यक्ष ऋषभ कोठारी ने कहा कि उनके अनुसार यह बजट अच्छा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा के इकॉनमी को बूस्ट करने की ठान ली थी, उसे एक बार वापस 36 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सोशल सेक्टर में बहुत अच्छा स्पेंडिंग हो रहा है। चाहे सारे लेबर्स की इंटरलिंकिंग की बात हो या आज 25 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की बात हो। जहां तक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रूरल स्पेंडिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्ट की बात आती है, इससे ओवरऑल इकोनॉमी में बहुत फायदा होगा। MSME को भी फायदा होगा।

ऋषभ कोठारी ने यह भी कहा कि कुल मिलाकर यह ग्रोथ ओरिएंटेड बजट है। सबसे मजेदार बात बजट में ये है कि हमारे देश में जो डिजिटाइजेशन के ऊपर काम शुरू हुआ है, उसे बढ़ाया जा रहा है। वित्त मंत्री ने डिजिटल करेंसी की भी घोषणा की। कुल मिलाकर ये विकास की ओर केंद्रित बजट है, जिसका आने वाले समय में सबको फायदा होगा।
उल्लेखनीय है कि आज एमसीसीआई की ओर से बजट व्यूइंग सेशन का आयोजन किया गया था। वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद चेंबर के सदस्यों ने बजट पर प्रतिक्रिया स्वरूप अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *