कोलकाता : बोरो प्लस, नवरत्न तेल, सोना चांदी च्यवनप्राश जैसे घर-घर में इस्तेमाल होने वाली प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी इमामी के टॉप मैनेजमेंट में एक बड़े बदलाव की घोषणा की गई है। इमामी के संस्थापक राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका ने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए इसकी कमान नई पीढ़ी को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब राधेश्याम अग्रवाल अप्रैल से एमेरिटस चेयरमैन बन जाएंगे, जबकि को-फाउंडर राधेश्याम गोयनका नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे।
बेटों को बोर्ड ने मैनेजिंग डायरेक्टर और होलटाइम डायरेक्टर नियुक्त किया
कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को मोहन गोयनका को कंपनी के वाइस चेयरमैन और होलटाइम डायरेक्टर, जबकि हर्ष वी अग्रवाल को वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने का फ़ैसला किया है। यह नियुक्ति एक अप्रैल, 2022 से लागू होगी। मोहन गोयनका आरएस गोयनका के सबसे बड़े पुत्र हैं। वहीं हर्ष अग्रवाल आरएस अग्रवाल के छोटे पुत्र हैं।