पश्चिम बंगाल के चारों नगर निगम में जीत की ओर तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चारों नगर निगम चंदननगर, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल में सोमवार को हो रही मतगणना में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ चली है। सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना के महज डेढ़ घंटे के अंतराल पर विपक्षी पार्टियां तृणमूल कांग्रेस से काफी पीछे चल रही हैं।

सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य भी 300 मतों से हार चुके हैं। उन्होंने कहा है कि माकपा का एक बड़ा वोट बैंक भाजपा के पास चला गया था जो वापस तो लौटा है लेकिन माकपा के पास नहीं बल्कि तृणमूल के पास, लोगों ने राजनीतिक तौर पर हमें नकारा है।

चंदननगर के 17 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है जबकि एक वार्ड में माकपा का उम्मीदवार जीता है। 16 नंबर वार्ड में माकपा उम्मीदवार की जीत हुई है। सिलीगुड़ी में छह नंबर वार्ड से माकपा के दिग्गज नेता अशोक भट्टाचार्य की शिकस्त हुई है जबकि तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद आलम खान जीत गए हैं। यहीं के 12 नंबर वार्ड में तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए नंटू पाल को शिकस्त मिली है।

सिलीगुड़ी में गौतम देव पहले ही जीत चुके हैं। सिलीगुड़ी में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब तृणमूल कांग्रेस इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज कर रही है। गौतम देव को 33 नंबर वार्ड में तीन हजार से भी अधिक वोटों से जीत मिली है। इसी तरह से बिधाननगर में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सब्यसाची दत्ता और कृष्णा चक्रवर्ती भी जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गौतम देव को सिलिगुड़ी का मेयर बनाने की घोषणा भी कर दी है।

आसनसोल में 53 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस जीत दर्ज करने की ओर बढ़ चली है जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केवल एक वार्ड में आगे चल रहे हैं। चारों नगर निगमों में इसी तरह की स्थिति है और हर जगह तृणमूल कांग्रेस काफी बढ़त बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *