कोलकाता : कोयला और मवेशी तस्करी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के बहुचर्चित नेता अनुब्रत मंडल को तलब किया है। उन्हें आगामी 25 फरवरी को निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
इसके पहले अनुब्रत को गत सोमवार को सीबीआई के कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे शारीरिक अस्वस्थता का हवाला देकर हाजिर नहीं हुए थे। उनकी तरफ से सीबीआई को इस बाबत ई-मेल किया गया था। ई-मेल मिलने के अगले दिन ही सीबीआई की तरफ से उन्हें फिर से ई-मेल करके आगामी 25 फरवरी को नए सिरे से तलब किया गया है। इसके साथ ही उन्हें डाक से भी नोटिस भेजा गया है।
सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मवेशी तस्करीकांड के मुख्य आरोपित इनामुल हक से अनुब्रत की साँठगाँठ के सबूत मिले हैं। इनामुल से पूछताछ में पता चला है कि उसके कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क हैं, जिन्हें मवेशी तस्करी से होने वाली काली कमाई का एक हिस्सा भेजा जाता था। इनमें अनुब्रत मंडल भी शामिल रहे हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।