मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी का निधन, 90 साल की आयु में ली अंतिम सांस

कोलकाता : बांग्ला फिल्मों की मशहूर गायिका तथा ‘गीतश्री’ के नाम से मशहूर संध्या मुखर्जी का मंगलवार की देर शाम निधन हो गया। वह 90 साल की थीं। गत 26 जनवरी को उनकी सेहत बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अस्पताल जाकर उनसे मिली थीं और बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। उम्रजनित बीमारियों के साथ-साथ उनके शरीर में कोरोना का भी संक्रमण था। 20 दिनों की चिकित्सा के बाद आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संध्या मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. शांतनु सेन ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि संध्या मुखर्जी का जाना संगीत के एक युग का अंत है। उनकी आत्मा को शांति मिले। वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी। हालांकि संध्या मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोलने से बाज नहीं आए। उन्होंने कहा है कि काश भारतीय जनता पार्टी उम्र के आखिरी पड़ाव में उन्हें अपमानित नहीं करती।

उनके परिजनों ने बताया है कि बुधवार को अंतिम संस्कार किया जा सकता है। फिलहाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के सफर पर हैं। संभव है कि वह अपना दौरा बीच में छोड़कर कोलकाता वापस लौटें। हालांकि अभी तक इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि ने फोन किया था लेकिन उन्होंने कहा था कि उनकी जो उपलब्धियां हैं, उसके मुताबिक यह सम्मान बहुत छोटा है और उन्हें इस बात का दुख है कि केंद्र सरकार उन्हें इस लायक समझती है। तब यह मामला राज्य की राजनीति में चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

75 − = 69