बड़ाबाजार आभूषण व्यवसायी हत्याकांड : हत्यारे की कहानी टैक्सी चालक की जुबानी, 42 मिनट की यात्रा के दिए 750 रुपये और…

कोलकाता :  बड़ाबाजार के आभूषण व्यवसायी शान्तिलाल बैद का शव भवानीपुर के एक गेस्टहाउस से मिला था। पुलिस इस मामले में विष्णु शर्मा (वी. शर्मा) नाम के व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो बुधवार तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। कथित हत्यारे विष्णु ने बैद के परिवार से फिरौती की रकम वसूलने के लिए जिस टैक्सी का इस्तेमाल किया था, उस टैक्सी के चालक रविंदर सिंह ने पुलिस को पूरा वाक़या सुनाया है।

रविंदर ने बताया है कि विष्णु उसकी टैक्सी में हावड़ा ब्रिज के पास से विक्टोरिया मेमोरियल के लिए करीब 9.50 बजे सवार हुआ था। टैक्सी मेयो रोड, पार्क स्ट्रीट, जे.एल. नेहरू रोड क्रॉसिंग से एक्साइड क्रॉसिंग होते हुए विक्टोरिया मेमोरियल के दक्षिणी द्वार तक पहुंची।

विष्णु ने टैक्सी चालक से कहा था कि वह एक बैग लेना भूल गया है, जो उसका भाई लेकर आ रहा है। उसी बैग को लेने के लिए वह विक्टोरिया मेमोरियल की ओर जा रहा है।

विक्टोरिया मेमोरियल के साउथ गेट के पास फिरौती की रकम देने आए शांतिलाल बैद के भतीजे से विष्णु ने कहा कि जब टैक्सी धीमी हो तब वह पैसे का बैग टैक्सी में फेंक दे।

चालक ने बताया कि विष्णु ने काली जैकेट और जींस पहन रखी थी। जैसे ही टैक्सी में उसे बैग मिल गया उसने चालक से कहा, “चाचा जी अब टैक्सी को हवाई जहाज बना दो”। मतलब टैक्सी की चाल तेज कर दो।

रात करीब 10.32 बजे टैक्सी हावड़ा पुल को पार कर गई लेकिन फिर वह एक सिग्नल पर फंस गई। इसी समय अभियुक्त विष्णु शर्मा ने ड्राइवर को 750 रुपये दिए और टैक्सी से उतर गया।

टैक्सी चालक ने बताया कि विष्णु हावड़ा से ट्रेन लेने वाला था।आमतौर पर हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 22 से रात 10.40 बजे निकलती है। हालांकि, पुलिस को शक है कि शर्मा पुरी के लिए ट्रेन में नहीं चढ़ा होगा। शायद पुलिस को गुमराह करने के लिए अभियुक्त ने चालक से ऐसी बात कही थी। मामले की जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *